न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच हैमिल्टन में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। वही भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने बताया की इस मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किये गए हैं। संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक हुड्डा और दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है।
विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा न बनाने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सैमसन ने इस सीरीज के पहले मैच में 38 गेंद पर 36 रन बनाए थे। हालांकि महज एक ही मैच के बाद उन्हें फिर से प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया। केरल के इस बल्लेबाज को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में मौका नहीं मिलने से फैंस काफी भड़क गए हैं। फैंस में ज्यादा गुस्सा इस बात को लेकर है कि विकेटकीपर ऋषभ पंत को निराशजनक प्रदर्शन करने के बावजूद टीम में लगातार मौके दिए जा रहे हैं, वही सैमसन को बहार बैठना पड़ता है।
सैमसन को लेकर ट्विटर पर फैंस की कई सारी प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने तो यहां तक लिखा कि टीम मैनेजमेंट ने संजू का करियर खत्म करने का मन बना लिया है। आइए जानते हैं फैंस ने और क्या-क्या कहा ?
@SDhawan25 – Why is @IamSanjuSamson asked to sit out ? He has performed relatively well in the one match he played. If you had to play @HoodaOnFire , there are few others who could have been benched.@BCCI #IndiaVsNewZealand
— Indian (@ban_banker) November 27, 2022
Cricket craze gonna end here. Thanks to BCCI. from viru, yuvi to msd to sanju samson. Sanju is a victim of favourism running in bcci. Until it is stopped, I won't be watching any matches of team india. Replacing inform batsman is ridiculous. No more tweets🤐🤐🤐 #SanjuSamson pic.twitter.com/cCfxMz8uMX
— ADARSH J S (@never_give_u_p_) November 27, 2022
🥺Why the hell not Sanju Samson!!! Enough is enough #NZvsIND #NZvINDonPrime #SanjuSamson pic.twitter.com/ZaaaB8YQTW
— Prakash Achra ⚡ (@mrpkachra) November 27, 2022
बता दें कि सैमसन ने अपना वनडे डेब्यू साल 2021 में किया था। तब से अब तक उन्होंने 11 वनडे अंतराष्ट्रीय मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं, जिसमे एक साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार 86 रनो की पारी भी शामिल है। वही टी20 डेब्यू उन्होंने साल 2015 में ही कर लिया था लेकिन अब तक मात्र 16 टी20 अंतराष्ट्रीय मैचों में ही उनको जगह मिल पाई है।