टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार को एडिलेड में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम मात्र 16 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 170 रन बना लिए।अब रविवार यानि 13 नवंबर को इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान के बीच टी 20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा।
भारतीय टीम को शुरुआत में ही केएल राहुल का विकेट गवाना पड़ा राहुल क्रिस वोक्स का शिकार हुए और महज 5 के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन वापस जाना पड़ा। हालाँकि बाद के ओवरों में विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के अर्द्धशतकीय पारी के मदद से भारत 168 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा। 169 के लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जोश बटलर और एलेक्स हेल्स शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाज़ी के उपर हावी रहें और 169 के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोये मात्र 16 ओवरों में हाशिल कर लिया। बटलर और हेल्स ने क्रमशः 80 और 86 रन बनाये। वहीं भारतीय गेंदबाज़ी की बात करे तो तमाम गेंदबाजों ने भारत को निराश किया और किसी के हाथ सफलता नहीं लगी।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ”आज का दिन काफी निराशाजनक रहा। हमने अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी की। हम बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सके। यह पूरी तरह नॉकआउट मैचों में दबाव झेलने का मामला था। सभी खिलाड़ी इस स्थिति को समझने के लिए काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। कई खिलाड़ी आईपीएल के दौरान दबाव वाले मैच खेल चुके हैं। हम गेंदबाजी के दौरान दबाव में दिखे। उनके ओपनर (जोस बटलर और एलेक्स हेल्स) को इसका श्रेय देना होगा। दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की। मुझे लगता है कि पहले ओवर से स्विंग मिल रही थी, लेकिन सही दिशा में हमने गेंदबाजी नहीं की। हमने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में दबाव को झेला। बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा हुआ था, लेकिन आज हम ऐसा नहीं कर सके।” (पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन के दौरान रोहित शर्मा ने कहा )