ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच ब्रिसबेन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 6 विकेट से जीत लिया है। गेंदबाजों का बोलबाला होने के कारण यह मैच मात्र 2 दिन में ही समाप्त हो गया। इस दौरान पुरे मैच में कुल 34 विकेट गिरे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
बता दें, साउथ अफ्रीका पहली पारी में सभी विकेट खोकर 152 रन बना सका था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने मेहमान टीम के शीर्ष क्रम को झकझोर के रख दिया। इस दौरान मिशेल स्टार्क (3/41) और नाथन लियोन (3/14) ने तीन विकेट लिए। जबकि स्कॉट बोलैंड (2/28) और कमिंस (2/35) ने दो-दो विकेट लिए। वहीं साउथ अफ्रीका के लिए काइल वेरिन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाये। इसके बाद मेजबान टीम भी पहली पारी में 218 रन पर सिमट गई। जिसमे कगिसो रबादा ने 4 विकेट झटके, जबकि मार्को जानसेन ने 3 विकेट चटकाए। एनरिक नॉर्खिया के नाम 2 और लुंगी एंगिडी को 1 विकेट मिला।
पहली पारी के आधार पर 66 रन के बढ़त के साथ गेंदबाजी को उतरी मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में मात्र 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया। इस दौरान कमिंस ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके। वहीं 8 अफ्रीकी बल्लेबाज दहाई अंक का आकड़ा भी न छू सके। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया को 34 रनों का आसान लक्ष्य मिला। हालाँकि इस आसान लक्ष्य को पाने में भी मेजबान टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हैरानी की बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया ने 35 रन बनाने में चार विकेट खो दिए और इन 35 रनों में 19 रन अतरिक्त के रूप में प्राप्त हुए। वहीं इस दौरान रबादा ने चारों विकेट अपने नाम किये।
बताते चले कि मात्र दो दिन में समाप्त हुए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। हेड ने पहली पारी में शानदार 92 रन की पारी खेली थी।
Australia get the job done. But not without a few scares! #AUSvSA
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2022