• आईसीसी ने टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है।

  • टॉप 10 की सूचि में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी शामिल है।

आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा, टॉप टेन में भारत के दो खिलाड़ी शामिल
आईसीसी की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का दबदबा (फोटो: ट्विटर)

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हाल ही में टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट रैंकिंग में मार्नस लाबुशेन ने जो रूट को पीछे छोड़कर पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। वहीं भारत की ओर से दो बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं। हालाँकि रेटिंग पॉइंट्स अनुसार दोनों भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर काबिज लाबुशेन से काफी पीछे हैं।

बता दें, लाबुशेन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था। पर्थ में खेले गए इस मैच की पहली पारी में लाबुशेन ने 204 और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन की पारी खेली थी। एक ही टेस्ट में दोहरा शतक और एक सैकड़ा जड़ने वाले वो आठवें खिलाड़ी बनें। इस पारी की बदौलत मार्नस लाबुशेन 935 रेटिंग अंक तक पहुंच गए हैं।

नई टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का दबदबा है। टॉप 10 की सूचि में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी शामिल है। जिसमे पहले नंबर पर 935 अंक के साथ लाबुशेन है। वहीं दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ मौजूद हैं। इस लिस्ट में तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा हैं जोकि 752 पॉइंट्स के साथ सातवां स्थान पर काबिज हैं। जबकि भारत की ओर से ऋषभ पंत नई टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर की रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। उनकी रैंकिंग 5 है। पंत के 801 रेटिंग पॉइंट हैं। पंत के अलावा रोहित शर्मा 9वें नंबर पर हैं। वहीं एक स्थान ऊपर चढ़कर विराट कोहली 12वें से 11वें नंबर पर आ गए हैं। इन तमाम भारतीय बल्लेबाजों की रेटिंग पॉइंट्स लाबुशेन की तुलना में काफी कम है।

आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग:

  • 1- मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 935
  • 2- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 893
  • 3- बाबर आजम (पाकिस्तान)- 879
  • 4- जो रूट (इंग्लैंड)- 876
  • 5- ऋषभ पंत (भारत)- 801
  • 6- केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 786
  • 7- उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 752
  • 8- दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)- 748
  • 9- रोहित शर्मा (भारत)- 746
  • 10- डेरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) – 715

टैग:

श्रेणी:: आईसीसी

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।