पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला गया, जिसमे न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए। जवाब में मेजबान टीम मात्र 182 रन पर सिमट गई। इस मुकाबले में पाकिस्तानी अंपायर अलीम डार का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी के दौरान डार के पैर पर गेंद लग गई। घटना पहली इनिंग के 36वें ओवर की है। गेंदबाजी कर रहे थे हारिस रऊफ। हारिस के गेंद पर जैसे ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने शॉट मारा तो वहां फील्डिंग कर रहे मोहम्मद वसीम जूनियर ने तेज़ थ्रो फेंकी जो अंपायर डार के पैर पर जाकर लगी। गेंद इतनी तेज लगी कि डार को गुस्सा आ गया।
डार को गेंद इतनी तेज लगी कि उन्होंने अपने हाथ में मौजूद हारिस की जर्सी को जमीन पर फेंक दिया। इसके तुरंत बाद नसीम शाह आये और डार की पैर को सहलाने लगे। नसीम के अलावा भी वहां बाकी खिलाड़ी डार का हाल जानने उनके पास पहुँचे।
वीडियो यहाँ देखें:
Ouch 😬🙏#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/JyuZ0Jwxi5
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 11, 2023
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे की बात करे तो मेहमान टीम ने पाकिस्तान को 79 रनों से हरा दिया और तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। न्यूजीलैंड की ओर से डेवोन कॉनवे और केन विलियमसन ने शानदार बल्लेबाजी की, दोनों ने क्रमशः 101 और 85 रन बनाये। कॉनवे और विलियमसन की पारी के मदद से न्यूजीलैंड ने 261 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया।
जवाब में मेजबान टीम कप्तान बाबर आज़म के 79 रनों के बावजूद 43 ओवर में मात्र 182 रन पर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की और से टिम साउदी (2/33) और ईश सोढ़ी (2/38) ने दो-दो विकेट लिए।