• क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने वार्षिक अवार्ड्स का ऐलान कर दिया है।

  • स्टीव स्मिथ को मिला एलन बॉर्डर मेडल।

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट अवार्ड्स का हुआ ऐलान; डेविड वार्नर से लेकर बेथ मूनी को मिला पुरस्कार
डेविड वार्नर बेथ मूनी (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित अवार्ड्स समारोह सिडनी में सम्पन हुआ। बीते वर्ष किए गए प्रदर्शन के आधार पर अलग अलग केटेगरी में अवार्ड्स के लिए बोर्ड ने रविवार को समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन में ऑस्ट्रेलिया की महिला और पुरुष क्रिकेटर्स ने हिस्सा लिया। दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर से नवाजा गया। वहीं बेथ मूनी को महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर चुना गया।

वार्नर ने मेंस वनडे प्लेयर ऑफ़ दी ईयर का ख़िताब तीसरी बार अपने नाम किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने एलन बॉर्डर मेडल अपने नाम किया। 33 वर्षीय स्मिथ ने चौथी बार यह मेडल अपने नाम किया। वर्ष 2000 में पुरस्कार के उद्घाटन के बाद से किसी ने भी पांच एबी पदक नहीं जीते हैं। पूर्व क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क भी चार बार यह पदक अपने नाम कर चुके हैं।

बता दें, प्रत्येक प्रारूप के लिए शीर्ष पुरस्कारों का निर्णय खिलाड़ियों, अंपायरों और मीडिया प्रतिनिधियों के वोटों द्वारा वर्ष भर प्रत्येक मैच से 3-2-1 के आधार पर किया गया। जिसमे मार्कस स्टोइनिस ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड से एक वोट से पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर का पुरस्कार अपने नाम कर लिया।

2023 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट पुरस्कार

  • एलन बॉर्डर मेडल: स्टीव स्मिथ
  • बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: बेथ मूनी
  • शेन वार्न मेन्स टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: उस्मान ख्वाजा
  • सामुदायिक प्रभाव पुरस्कार: उस्मान ख्वाजा
  • KFC BBL|12 प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट: मैट शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स)
  • वेबर डब्ल्यूबीबीएल|08 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: एशले गार्डनर (सिडनी सिक्सर्स)
  • महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: ताहलिया मैकग्राथ
  • पुरुष टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर: मार्कस स्टोइनिस
  • महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
  • पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: डेविड वार्नर
  • महिला डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर: एनाबेल सदरलैंड
  • बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर: कर्टनी सिप्पल
  • पुरुष डोमेस्टिक प्लेयर ऑफ द ईयर – माइकल नेसर
  • ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर – लांस मॉरिस
  • ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फ़ेम में शामिल होने वाले – इयान रेडपथ और मार्गरेट जेनिंग्स

टैग:

श्रेणी:: ऑस्ट्रेलिया

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।