रांची में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया। वहीं इस मैच के दौरान लोकल बॉय ईशान किशन ने अपने एक सटीक थ्रो से ब्लैक कैप्स के सबसे आतिशी बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को वापस पवेलियन भेज दिया।
दरअसल, न्यूजीलैंड पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने डेरिल मिशेल को गेंद डाली तो, बल्लेबाज ने इसे हल्के हाथों से एक रन के लिए खेलना चाहा, लेकिन बॉल डेरिल के पैड पर लगकर लेग स्लिप की ओर चली गई। इतने में दोनों बल्लेबाज रन लेने के लिए भाग पड़े, इधर विकेट के पीछे से ईशान ने भी दौड़ लगाई। ईशान तेजी से दौड़े और ब्रेसवेल क्रीज तक पहुंच पाते इससे पहले ग्लव्स उतारकर विकेट पर ईशान ने सटीक थ्रो मार दिया।
ईशान के थ्रो का महत्व इसलिए भी ज्यादा था चूँकि इस दौरान कीवी बल्लेबाज तेज गति से बल्लेबाजी कर रहे थे और मेहमान टीम उम्मीद कर रही थी अगली कुछ गेंदों के भीतर ब्रेसवेल वैसा ही तूफानी अंदाज दिखाएंगे और टीम को 200 के आकंड़ा तक ले जायेंगे। ऐसे में ईशान के इस परफेक्ट थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
Bang on 🎯
How about that for a run-out! 🙌 🙌
Watch @ishankishan51's direct-hit to dismiss Michael Bracewell 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/gyRPMYVaCc #TeamIndia | #INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/XqVfGSPkMm
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड के 176 रनो के जवाब में टीम इंडिया 155 रन ही बना सकी। लोकल बॉय ईशान बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और मात्र 4 रन बना सके। भारत के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया। सुंदर ने जहाँ दो महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीं बल्ले से 50 रनो की शानदार पारी खेली।