न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 में जोरदार जीत दर्ज की। वनडे सीरीज (0-3) से हारने के बाद शुक्रवार को जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेले गए इस मुकाबले में ब्लैक कैप्स ने शानदार वापसी करते हुए भारत को मात दी।
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। टीम इंडिया के बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे। कीवी टीम के कप्तान मिचेल सेंटनर ने चार ओवर के अपने कोटे में सिर्फ 11 रन देकर शुभमन गिल और दीपक हुड्डा के दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। सेंटनर ने पावरप्ले के दौरान नंबर 1 टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के खिलाफ एक मेडन ओवर भी डाला।
वाशिंगटन सुंदर भारत के लिए अकेले फाइटर थे लेकिन वह भी अंतिम ओवर में आउट हो गए और मेजबान टीम 21 रन से मुकाबला हार गई। सुंदर ने महज 28 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन की तेजतर्रार पारी खेली। मेहमानों के लिए सेंटनर के अलावा माइकल ब्रेसवेल और लोकी फर्ग्यूसन ने भी दो – दो विकेट झटके।
What an incredible all-round performance by Sundar, 50(28) & 2 for 22 – the positive for India. pic.twitter.com/hTCGlAmJKg
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 27, 2023
इससे पहले न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 176/6 का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। कीवियों के लिए डेरिल मिशेल ने नाबाद 59 रन जोड़े वहीं सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने भी 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मेजबानों के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में 27 रन लुटाए। अर्शदीप भारत के लिए सबसे महँगे गेंदबाज शाबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में को 51 रन दिए। वहीं सुंदर ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी छाप छोड़ी। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने 4 ओवर में मात्र 22 रन खर्च किये और सर्वाधिक दो विकेट भी झटके।
New Zealand beat India by 21 runs.#INDvNZ Scorecard: https://t.co/VZngpgRpBZ #CricketTwitter pic.twitter.com/Vz9oWpWx1Q
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) January 27, 2023