भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा। पुणे में खेले गए इस मुकाबले में मेहमानों ने भारत को 16 रन से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंकाई टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
207 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, मेजबानों की शुरुआत बेहद खराब रही, पारी के दूसरे ओवर में ही भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। कसून रजिता ने ईशान किशन को दो और शुभमन गिल को पांच रन के स्कोर पर आउट किया। टीम इंडिया के आधे खिलाड़ी मजह 57 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इशान (2), गिल (5) के अलावा डेब्यू कर रहे राहुल त्रिपाठी (5) और दीपक हुड्डा (9) भी प्रभावित करने में विफल रहे और दहाई अंक भी पार नहीं कर सके। हालाँकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की जोड़ी ने पलटवार किया और टीम इंडिया की खेल में वापसी कराई। सूर्य और अक्षर दोनों ने तेजी से अर्द्धशतक जमाए और छठे विकेट के लिए 91 रन जोड़े, लेकिन अंत में सूर्यकुमार और अक्षर दोनों आउट हो गए। इन दोनों के आउट होने के साथ ही भारत मैच हार गया।
इससे पहले, कप्तान दासुन शनाका और सलामी बल्लेबाज कुशाल मेंडिस के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 206/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान सलामी बल्लेबाज मेंडिस (53) और पथुम निसंका (33) ने मेहमानों को ठोस शुरुआत दिलाई। मेंडिस और निसंका ने मिलकर 80 रन की साझेदारी की। वहीं अंत के ओवरों में लंकाई कप्तान शनाका (नाबाद 56) और ऑलराउंडर चरिथ असलंका (37) ने लगातार बाउंड्री लगाकर अपनी टीम को 200 रन के पार पहुंचाया।
भारत की ओर से उमरन मलिक ने 3 विकेट लिए। वहीं अक्षर और यजुवेंद्र चहल ने क्रमशः 2 व 1 विकेट झटके। हालाँकि इस दौरान सभी भारतीय गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए।
The match went down to the wire but it is Sri Lanka who won the second T20I by 16 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/Fs33WcZ9ag #TeamIndia | #INDvSL pic.twitter.com/YoE4hvgZoA
— BCCI (@BCCI) January 5, 2023
We level the series!
🇱🇰 1 – 1 🇮🇳
The series will be decided in Rajkot on Saturday.👊#INDvSL pic.twitter.com/4c3piUGjt5
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) January 5, 2023