भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हाल ही में अपने गृहनगर रूड़की लौटते समय एक गंभीर हादसे का शिकार हो गए थे। दरअसल, पंत की मर्सेडीज कार अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से टकरा गई। जिससे बल्लेबाज को काफी चोट आई और उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी है कि पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाएगा।
देहरादून में करीब एक सप्ताह इलाज के बाद ऋषभ को अब दूसरी जगह रेफर किया जा रहा है। बता दें, ऋषभ को इस एक्सीडेंट के दौरान लिगामेंट इंजरी हुई थी। बीसीसीआई के अधिकारियों ने मैक्स के डॉक्टरों से इसे लेकर बात की थी कि वह उनके घुटनों में हुई लिगामेंट इंजरी को लेकर कोई इलाज न करे, क्योंकि बीसीसीआई उनके इंजरी का इलाज अपने डॉक्टरों से करवाना चाह रहे थे। इसे लेकर बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए साफ कर दिया है कि लिगामेंट में हुई इंजरी का सही इलाज करवाने के लिए अब उन्हें देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए पंत को एयर एम्बुलेंस के जरिए देहरादून से मुंबई लाया जाएगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी किए बयान में कहा है कि पंत का इलाज फिलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। अब पंत को मुंबई शिफ्ट करने की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। बीसीसीआई ने अपने बयान में बताया है कि पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट में शिफ्ट किया जाएगा।
पंत 30 दिसंबर को अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए दिल्ली से रुड़की जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई इस दौरान पंत को घुटनों के अलावा सिर और कलाई में भी चोटें आई थी। राहत की बात यह है कि पंत अब तेजी से रिकवरी कर रहे हैं।
Second Medical Update – Rishabh Pant
More details here 👇👇https://t.co/VI8pWr54B9
— BCCI (@BCCI) January 4, 2023