रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवियों ने 176/6 रन बनाये। जवाब में टीम इंडिया 155/9 रन ही बना सकी।
भारतीय टीम भले ही मुकाबला हार गई लेकिन इस दौरान टीम के युवा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया। सुंदर टीम इंडिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। वहीं इस दौरान सुंदर ने कीवी बल्लेबाज मार्क चैपमैन का हैरतअंगेज कैच पकड़कर सनसनी मचा दी।
दरअसल, 4 ओवर तक ब्लैक कैप्स की टीम बिना कोई विकेट गंवाए करीब 10 के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही थी। इसी बीच अपना दूसरा और पारी का 5वां ओवर लेकर आए सुंदर ने दूसरी गेंद पर फिन एलन को चलता किया। इसके बाद आखिरी गेंद पर सुंदर ने फॉलो थ्रू में चैपमैन का हैरतअंगेज कैच लपक कर सब को चौंका दिया।सुंदर द्वारा अपनी ही गेंद पर ली गई कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
WHAT. A. CATCH 🔥🔥@Sundarwashi5 dives to his right and takes a stunning catch off his own bowling 😎#TeamIndia | #INDvNZ
Live – https://t.co/9Nlw3mU634 #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/8BBdFWtuEu
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
बता दें, जहाँ सुंदर ने गेंदबाजी के दौरान दो विकेट झटके वहीं बल्लेबाजी में भी जलवा बिखेरा और महज 28 गेंदों में 3 छक्के व 5 चौके की मदद से 50 रन बनाये।
वहीं मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (52) व डेरिल मिशेल (59) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 176 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और शुभमन गिल क्रमशः 4 व 7 रन बनाकर आउट हो गए। अंत के ओवरों में सुंदर ने अच्छी बल्लेबाजी जरूर की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।