भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली साल 2022 में अपने फॉर्म से जूझ रहे थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए आईपीएल 2022 सीजन काफी निराशाजनक रहा और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी वह लगातार नाकामयाब साबित होते रहे। उस दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को ट्विटर के जरिये कोहली का हौसला बढ़ाते हुए देखा गया।
बाबर ने बीते साल एशिया कप के आगाज से पहले कोहली के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, “यह समय भी बीत जाएगा।” तब उनका ये बयान काफी वायरल हुआ। इस बीच बाबर ने अब यह खुलासा किया है कि आखिर क्यों उन्होंने वह ट्वीट किया था।
Thank you. Keep shining and rising. Wish you all the best 👏
— Virat Kohli (@imVkohli) July 16, 2022
आईसीसी डिजिटल को दिए अपने इंटरव्यू में बाबर ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी को उनके खराब दौर में सपोर्ट करना काफी जरूरी है। इस दौरान जब उनसे कोहली को लेकर किए गए ट्वीट के बारे में पूछा गया तब उन्होंने इसके जवाब में कहा:
“एक खिलाड़ी के तौर पर कोई भी ऐसे वक्त से गुजर सकता है। उस वक्त मैंने सोचा कि अगर मैं ट्वीट करता हूं तो शायद इससे किसी को मदद और विश्वास मिले। देखिए, एक खिलाड़ी के तौर पर आप मुश्किल समय में हर खिलाड़ी का साथ देने की कोशिश करते हैं।
बाबर ने आगे कहा “यह मुश्किल समय होता है जब आपको पता चलता है कि आप दूसरों के बारे में क्या सोच रहे हैं। उस समय मैंने सोचा कि मुझे ऐसा करना चाहिए था और शायद इससे उन्हें कुछ सकारात्मक निकलेगा। कुछ ऐसा जो कि प्लस पाइंट साबित हो सकता है।”
कोहली साल 2022 में ही रंग में लौट आए और एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। इसके बाद उन्होंने वनडे में भी कई शतक लगाए। हालाँकि टेस्ट क्रिकेट में वह अब भी रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। लंबे समय से कोहली ने खेल के इस प्रारूप में शतक नहीं जड़ा है।