• दिल्ली कैपिटल्स ने ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया है।

  • 2016 में वॉर्नर की कप्तानी में हैदराबाद ने IPL खिताब जीता था।

ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से बैन, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करेंगे डेविड वार्नर, अक्षर पटेल को मिला यह रोल
डेविड वार्नर, अक्षर पटेल (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है। फ्रेंचाइजी ने अपने नियमित कप्तान ऋषभ पंत के फिट न होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को टीम का नया कप्तान बनाया है। वहीं अक्षर पटेल टीम के उप कप्तान होंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के मैनेजमेंट से जुड़े एक मेंबर ने वेबसाइट को बताया कि “डेविड वॉर्नर हमारे कप्तान होंगे और अक्षर पटेल उपकप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे।”

गौरतलब है कि 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से रुड़की जाते समय ऋषभ एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे। इस हादसे में ऋषभ को गंभीर चोटें आई जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए ऋषभ को मुंबई के धीरूभाई अंबानी अस्पताल में ले जाया गया। हाल ही में पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो बैसाखी के सहारे चलते हुए नजर आ रहे थे।

वहीं 36 वर्षीय दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान वॉर्नर की बात करे तो उनके पास टी20 लीग में कप्तानी करने का बड़ा अनुभव है। वह 4 साल से अधिक समय तक सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं। 2016 में उन्हीं की कप्तानी में हैदराबाद ने खिताब भी जीता था। हालाँकि वह अपनी राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व करने से वंचित रहें चूँकि 2018 में बॉल टैम्परिंग के आरोप के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके ऊपर नेशनल टीम की कप्तानी करने पर बैन लगा दिया था।

बता दें, वॉर्नर 2022 में दिल्ली से जुड़े थे। उन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 6.25 करोड़ की बड़ी रमक पर अपनी टीम में शामिल किया था।

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल डेविड वॉर्नर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।