गुजरात के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा, जिससे टीम इंडिया ने मैच के साथ साथ श्रृंखला भी अपने नाम कर ली। वहीं गिल की बल्लेबाजी के दौरान कई दिलचस्प पल भी देखने को मिले। गिल के शतक को सेलिब्रेट किये जाने के अंदाज से लेकर उनकी बल्लेबजी कला ने सुर्खियां बटोरी।
गिल ने 12 चौके और 7 छक्के की मदद से महज 63 गेंदों में नाबाद 126 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्लेबाज की तूफानी पारी का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। वहीं इस दौरान एक महिला प्रशंसक गिल के नाम के साथ अनोखे मैसेज वाला पोस्टर लिए खड़ी दिखी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
दरअसल, उस पोस्टर में लिखा था – टिंडर, शुभमन से मैच करा दो। तस्वीर को भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी रीट्वीट किया। चोपड़ा ने रीट्वीट करते हुए लिखा “हर दिल में गिल।” इसके साथ ही उन्होंने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।
Har dil mein Gill 😂 @shubmangill https://t.co/n6K0bhxyM3
— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 1, 2023
मैच की बात करे तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/4 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारतीय पारी में गिल के 126 रन के अलावा राहुल त्रिपाठी के भी महत्वपूर्ण 44 रन शामिल है। त्रिपाठी ने मात्र 22 गेंदों में 44 रन की धुआँधार पारी खेली। इस दौरान कीवी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्लैककैप्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 12.1 ओवर में 66 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने सबसे अधिक 4 विकेट झटके। पंड्या के अलावा अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट प्राप्त किए।
इस जीत के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को भी 2-1 से अपने नाम कर ली।