• पैट कमिंस ने दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद चेतेश्वर पुजारा को दिया स्पेशल गिफ्ट।

  • पुजारा भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी हैं।

IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया यह खास उपहार
चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने दिया खास उपहार (फोटो: ट्विटर)

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया। यह मुकाबला टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां मैच था। इस खास मौके पर कंगारू टीम ने पुजारा को स्पेशल गिफ्ट दिया है।

दिल्ली में खेले गए इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पुजारा को ऑस्ट्रेलिया टीम की टी-शर्ट गिफ्ट की है। जिस पर कंगारू टीम के सभी खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ हैं। कमिंस ने पुजारा को यह उपहार ड्रेसिंग रूम में दिया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कमिंस द्वारा पुजारा को जर्सी भेंट किए जाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड की है। बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा, “स्प्रिट ऑफ क्रिकेट।”

वहीं हार के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस खेल भावना वाली तस्वीर पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें, पुजारा भारत की ओर से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 13वें खिलाड़ी बन गए हैं। पुजारा अपने 100वें टेस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए। हालाँकि दूसरी पारी में उन्होंने 31 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई।

मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 जबकि दूसरी पारी में 113 रन बनाए। पहली पारी में एक रन की बढ़त के आधार पर कंगारू टीम द्वारा मिले 115 रन के लक्ष्य को भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और इसके साथ ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे हो गए।

टैग:

श्रेणी:: चेतेश्वर पुजारा

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।