भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दिल्ली टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से भारतीय स्पिनरों के नाम रहा। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी कंगारुओं पर भारी पड़ी। दूसरी पारी में एक विकेट खोकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे दिन के पहले सेशलन में ही 9 विकेट गँवा दिए।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भारत के लिए जडेजा ने 7 विकेट झटके। इस भारतीय ऑलराउंडर ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉब्स, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन लियोन और मैथ्यू कुह्नमैन को अपना शिकार बनाया। इनमें से पाँच बल्लेबाजों को जडेजा ने क्लीन बोल्ड करके वापस पवेलियन भेजा। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस को जड्डू ने जिस गेंद पर बोल्ड किया वह बेहद लाजवाब थी।
टीम इंडिया के लिए पारी का 24वां ओवर लेकर आए जडेजा की दूसरी गेंद पर कमिंस चारों खाने चित हो गए और गेंद ने उनकी गिल्लियां बिखेर दीं। दरअसल, जडेजा की गेंद पिच में पड़कर बहुत नीची रह गई, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इसे पढ़ न सके और क्लीन बोल्ड हो गए।
GONEEEE! ☝🏻@imjadeja joins the action! Gets the wickets of Handscomb and Cummins off consecutive deliveries. 💪🏻
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar! #BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/rrUyUWISTH
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2023
मैच की बात करे तो दोनों पारी के आधार पर भारतीय टीम को 115 रनों का लक्ष्य मिला है, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने लंच तक14 रन बना लिए हैं। हालाँकि टीम ने केएल राहुल का विकेट खो दिया है। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा क्रमशः 12 व 1 रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं।
इससे पूर्व नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खले गए श्रृंखला के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने 132 रन और एक पारी से जीत दर्ज की थी।