• बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हराया।

  • दूसरी पारी में ऑस्ट्रलिया की पूरी टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई।

IND vs AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरी ऑस्ट्रेलियाई पारी; टीम इंडिया ने बड़े अंतर से जीता मुकाबला
टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से जीता मुकाबला (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 5 विकेट झटके।

पहली पारी के आधार पर 223 रनों से पिछड़ी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और एक सेशन में ही पूरी टीम 32.3 ओवर में 91 रन पर सिमट गई। हालाँकि टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक छोर पर नाबाद लौटे। स्मिथ ने इस पारी में सबसे अधिक 25 रन बनाए। वहीं सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और डेविड वार्नर क्रमशः 5 व 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कंगारू टीम के कुल 7 बल्लेबाज दहाई अंक के आकंड़े को भी न छू सके। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने उस पारी सबसे अधिक पांच विकेट झटके और 11वीं बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। वहीं जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित, जडेजा और अक्षर ने क्रमशः 120, 70 व 84 रन बनाए। वहीं मेहमानों के लिए पर्दापण कर रहे टॉड मर्फी ने पहली पारी में 7 विकेट अपने नाम किए।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।