बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में भी भारतीय स्पिनर धमाल मचा रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़ रहे हैं। अश्विन ने अपने एक ही ओवर में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को चलता कर टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर उस्मान ख्वाजा का शानदार कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया।
दरअसल, कंगारू टीम को संभालने में जुटे ख्वाज अपने शतक के करीब थे, लेकिन 46वां ओवर फेंकने आए जडेजा की आखिरी गेंद पर वह गलती कर बैठे और राहुल ने उनका शानदार कैच पकड़ा। राहुल ने दूसरी तरफ भागकर हवा में डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ख्वाजा ने मैच में 81 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 1 लंबा छक्का शामिल था।
वीडियो यहाँ देखें:
A much-needed breakthrough for #TeamIndia! @iamjadeja breaks a building partnership. Khawaja departs!💪🏽
Tune-in to the action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/RfXFtd7roR
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 17, 2023
राहुल के बेहतरीन कैच के दम पर रवींद्र जडेजा ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। जडेजा के टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे हो गए। जडेजा 62वें टेस्ट मैच में यह कारनामा करने में कामयाब हुए।
मैच की बात करे तो, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेविड वार्नर का विकेट जल्दी खो दिया। वार्नर महज 15 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हो गए। इसके अलावा स्टार बल्लेबाज स्मिथ और लाबुशेन भी इस मुकाबले में फ्लॉप साबित हुए। दोनों महज 0 और 18 के कुल योग पर अश्विन का शिकार हुए। हालाँकि ख्वाजा के अलावा दिल्ली की टर्निंग पिच पर पीटर हैंड्सकॉम्ब ने भी 72* रन बनाए। इसके साथ ही कंगारुओं ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 263 रन जोड़े।