भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए। वहीं पहली पारी के आधार पर कंगारुओं ने 1 रन की लीड हासिल की जिससे अब मेहमानों ने कुल 62 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
दूसरे दिन के आखरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए दिन का खेल खत्म होने तक मार्नस लाबुशेन (16) और ट्रैविस हेड (39) क्रीज पर नाबाद रहे। इस क्रम में मेहमानों ने उस्मान ख्वाजा के रूप में एकमात्र विकेट खोया। ख्वाजा को 6 रन के कुल योग पर रविंद्र जडेजा ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेजा। इससे पहले, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 262 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 263 रनों के जवाब में मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने लगातार कई विकेट खो दिए। इस दौरान केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप शाबित हुए और महज 17 रन बनाकर नाथन लियोन का शिकार हुए। लियोन ने इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (32) और चेतेश्वर पुजारा (0) को भी सस्ते में आउट कर दिया, जिससे मेजबान टीम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई।
अच्छी लय में दिख रहे विराट कोहली ने टीम को वापस पटरी पर लाने के लिए कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन 44 के व्यक्तिगत स्कोर पर वह विवादास्पद तरीके से आउट हुए। इसके बाद अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार पार्टनरशिप कर पूर्ण रूप से भारत की वापसी कराई। अक्षर ने 9 चौके और 3 छक्के लगाते हुए ७४ रन बनाये जबकि अश्विन 37 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ ही भारतीय टीम 262 रन पर ऑलआउट हो गई। कंगारुओं की ओर से लियोन ने इस पारी में सबसे अधिक 5 विकेट झटके।
Australia lead by 62 runs.#INDvAUS Scorecard: https://t.co/aL2DlpvIMu #CricketTwitter pic.twitter.com/sffjHBanNZ
— CricketTimes.com (@CricketTimesHQ) February 18, 2023