बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मैच भारत ने बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय स्पिनरों का जलवा रहा और महज तीन दिन में भारत ने मुकाबले को पारी और 132 रन से जीत लिया। इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने एक शानदार कैच लेकर फैंस का दिल जीत लिया।
पहली पारी के आधार पर 223 रनों से पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी टीम को निराश किया। कंगारुओं ने उस्मान ख्वाजा के रूप में अपना पहला विकेट खोया। ख्वाजा रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंद पर कोहली को कैच थमा बैठे। दरअसल, पारी के दूसरे ही ओवर में अश्विन ने ख्वाजा को एक जादुई गेंद फेंकी। गेंद ने पिच की सतह से संपर्क करने के बाद अपनी दिशा बदल ली और एक समय के लिए लगा कि गेंद ख्वाजा से दूर जा रही हो लेकिन बल्ले का किनारा लेकर वह स्लिप पर खड़े कोहली की तरफ पहुंच गई। कैच के लिए टकटकी लगाए खड़े कोहली ने कोई गलती नहीं की और सीधा कैच लपक लिया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआती झटका देने के बाद भारत के सभी खिलाड़ी बेहद खुश नजर आएं।
वीडियो यहाँ देखें:
Edged & taken! @ashwinravi99 strikes in his first over 👌 👌
Virat Kohli takes the catch 👍 👍
Australia lose Usman Khawaja.
Follow the match ▶️ https://t.co/SwTGoyHfZx#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/gAUfWqe4YR
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023
ख्वाजा के विकेट के अलावा अश्विन ने चार और विकेट झटके, जिसमे डेविड वार्नर, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स केरी शामिल थे। वहीं जडेजा ने भी इस पारी में दो विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 17 फरवरी से अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में खेला जाएगा।