भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली को आउट दिए जाने पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहाँ एक तरफ भारतीय क्रिकेट फैंस निराश हैं, टीम इंडिया का मैनेजमेंट भी इस निर्णय पर हैरान नजर आया।
दरअसल, भारतीय पारी के 50वें ओवर में फील्ड अंपायर ने मैथ्यू कुन्हैनमैन की गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। कुन्हैनमैन की गेंद कोहली के पैड पर लगी थी लेकिन कोहली आश्वस्त थे कि गेंद ने पहले बल्ले का किनारा लिया है। ऐसे में कोहली ने अंपायर के इस फ़ैसले को चुनौती देते हुए रिव्यू लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने कई मिनटों का समय लेने के बाद फील्ड अंपायर के फ़ैसले को ही बरकरार रखा और कोहली को आउट दे दिया। हालाँकि रिव्यू में यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि गेंद ने पहले बल्ले का किनारा लिया या पैड से टकराई।
इस निर्णय पर प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ बेहद हैरान नज़र आए। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
कोहली अपनी पारी के दौरान शानदार लय में दिखे और 83 गेंद पर 44 रन बनाकर आउट हुए|
Surely Bat First for Virat Kohli 💔
Don't know what's happening he was looking so good today. pic.twitter.com/PlCqVCuHHd— Abhishek Ojha (@vicharabhio) February 18, 2023
Everyone is unhappy with the decision. pic.twitter.com/6O1ZdMEaP4
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 18, 2023
Virat Kohli is unlucky here. pic.twitter.com/cK3vSOKYa0
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 18, 2023
#ViratKohli The video was converted into ultra slow motion and it is clearly not out 🤷🏻♂️ #notout #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/wFqSK4gFoG
— Shankar VP (@ShankarVP10) February 18, 2023
Nitin Menon when Virat Kohli is batting #NitinMenon #ViratKohli pic.twitter.com/wZ3JMmj8sJ
— Cricket Man 🏏 (@RishabhPantFan4) February 18, 2023
इससे पहले दिसंबर 2021 में भी कोहली को इस तरह से आउट दिया जा चुका है, जब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने एजाज़ पटेल की गेंद पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था: तब भी यह स्पष्ट नहीं था कि गेंद पहले बैट में लगी या पैड में। ऐसे में थर्ड अंपायर ने गेंद को बैट और पैड से एक साथ टकराने के अनुमान पर कोहली के आउट दिए जाने को सही ठहराया था।