• आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना कप्तान चुन लिया है।

  • टीम ने अपने पूर्व कप्तान केन विलियमसन को टीम से रिलीज कर दिया था।

IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान का किया ऐलान; 2.6 करोड़ में किया था रिटेन
सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो: ट्विटर)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को कप्तान नियुक्त किया है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने मिनी ऑक्शन से पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टीम से रिलीज कर दिया था। ऐसे में टीम को एक नियमित कप्तान की आवश्यकता थी। हालाँकि मयंक अग्रवाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी के होने के बावजूद टीम ने मार्करम का विकल्प चुना।

बता दें, मार्करम की कप्तानी में हाल ही में सनराइजर्स की टीम ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग का टाइटल जीता था। ऐसे में अनुमान लगया जा रहा है कि इसी वजह से उन्हें अब आईपीएल में भी कप्तान बना दिया गया।

सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘खत्म हुआ इंतजार। हमारे नए कप्तान ऐडन मार्कराम को नमस्ते कहें।’

मार्क्रम को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.6 करोड़ में रिटेन किया था। आईपीएल 2022 में इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 14 मैचों की 12 पारियों में 47.63 के औसत और 139.05 के स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतकीय पारियां खेली थीं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 68 रनों का रहा। वहीं साउथ अफ्रीका टी20 लीग के पहले सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का नेतृत्व करते हुए मार्क्रम ने न केवल टीम को ख़िताब जीताया बल्कि अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी को प्रभावित भी किया।

इससे पूर्व मार्करम ने खुद आईपीएल में सनराइजर्स हैदाराबाद का कप्तान बनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि “कप्तानी को लेकर ओके हूं और मुझे इसमें मजा आता है। इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले ही कुछ समय से मैं कप्तानी कर रहा था। ये काफी अच्छा एक्सपीरियंस रहा है और अच्छा स्टार्ट रहा है।”

टैग:

श्रेणी:: आईपीएल

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।