• लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

  • लीग के मुकाबले कतर की राजधानी दोहा में खेले जाएंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के कार्यक्रम का हुआ ऐलान; भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर दिखेंगे एक्शन में
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (फोटो: ट्विटर)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पिछले सीजन को भारत में काफी लोकप्रियता मिली थी। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर इस टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आए थे। ऐसे में फैंस के मनोरंजन के लिए इस साल भी लीजेंड्स लीग का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे भारत और पाकिस्तान समेत दुनिया के कई देशों के पूर्व खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इसी बीच लीजेंड्स लीग 2023 सीजन के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है।

इस सीजन टूर्नामेंट कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा। सीजन का पहला मैच 10 मार्च को दोहा के एशियन टॉउन क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस बार इस लीग में पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से बनी तीन टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें इंडिया महाराजस, एशिया लायंस और वर्ल्ड जायन्ट्स का नाम शामिल है। टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके साथ ही लीग स्टेज में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल में एंट्री लेगी, जबकि दूसरे और तीसरे रैंक की टीमें एलिमिनेटर मैच में एक दूसरे से फाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला करेंगी। सारे मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के इस सीजन में भारत के इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, अशोक डिंडा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और मोंटी पनेसर, ऑस्ट्रेलिया से शॉन टेट और आरोन फिंच, वेस्टइंडीज से क्रिस गेल जैसे पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर हिस्सा लेंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 का पूरा कार्यक्रम:

  • 10 मार्च, पहला मैच – इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस
  • 11 मार्च, दूसरा मैच – इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायन्ट्स
  • 13 मार्च, तीसरा मैच – वर्ल्ड जायन्ट्स vs एशिया लायंस
  • 14 मार्च, पहला मैच – इंडिया महाराजास vs एशिया लायंस
  • 15 मार्च, दूसरा मैच – इंडिया महाराजास vs वर्ल्ड जायन्ट्स
  • 16 मार्च, तीसरा मैच – वर्ल्ड जायन्ट्स vs एशिया लायंस
  • 18 मार्च, एलिमिनेटर – दूसरा स्थान vs तीसरा स्थान
  • 20 मार्च, फाइनल – पहला स्थान vs एलिमिनेटर विजेता

टैग:

श्रेणी:: लीजेंड्स लीग क्रिकेट

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।