पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के इस आठवें संस्करण में एक 20 वर्षीय पाकिस्तानी गेंदबाज खूब सुर्खियों में है। मुल्तान सुल्तान के लिए खेलने वाले इस युवा गेंदबाज का नाम इहसानउल्लाह है, जिसने अपनी रफ़्तार से हर किसी को प्रभावित किया है। हाल ही में क्वेटा ग्लैंडिएटर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुल्तान सुल्तांस के इस पेसर ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं मैच के बाद इहसानउल्लाह ने भारत के खिलाफ पर्दापण करने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
दरअसल, इहसानउल्लाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की इच्छा जताते हुए भारत के खिलाफ डेब्यू करने की बात कही है। मुल्तान सुल्तान बनाम क्वेटा ग्लैडिएटर्स मैच के खत्म होने के बाद इहसानउल्लाह ने समा टीवी को दिए गए अपने इंटरव्यू में कहा- “मैं विश्व कप में भारत के खिलाफ डेब्यू करना चाहता हूं और पांच विकेट लेना चाहता हूं। मैं पाकिस्तान को जिताने में मदद करना चाहता हूं और इससे मुझे बहुत खुशी मिलेगी।”
वहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने इहसानुल्लाह के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं और उन सभी का मानना है कि यदि इस युवा तेज गेंदबाज की देखरेख की जाए तो वह भविष्य में पाकिस्तानी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन सकता है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, क्रिकेटर बनने की राह इहसानुल्लाह के लिए आसान नहीं रही। इस दौरान उन्हें कई मुश्किलों का सामना पड़ा। उत्तरी पाकिस्तान के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले इहसानुल्लाह का घर 2022 में आई भयंकर बाढ़ में बह गया था।
बता दें, पीएसएल 2022 में जब इहसानुल्लाह ने डेब्यू किया तो वह औसत गेंदबाजी करते थे, लेकिन इसके बाद उन्होंन अपनी बॉलिंग पर काम किया और इन दिनों वह 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बॉलिंग कर रहे हैं।
What an amazing bowler Ihsanullah is, he is bowling at 150kph today #QGvMS #PSL2023 pic.twitter.com/eRZcrjg6EO
— Muhammad Asif (Parody) (@MuhammadAsif26_) February 15, 2023