• ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान पैट कमिंस इंदौर में 1 मार्च से होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं।

  • भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 0-2 से पीछे है।

भारत के खिलाफ इंदौर टेस्ट में नहीं दिखेंगे पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को मिल गई कप्तानी
पैट कमिंस तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं (फोटो: ट्विटर)

भारत के खिलाफ चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान पैट कमिंस 1 मार्च से इंदौर में होने वाले मुकाबले से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की जानकारी दी है कि दूसरे मैच की समाप्ति के बाद स्वदेश लौट चुके कमिंस अगले मैच में अनुपलब्ध रहेंगे।

कमिंस दिल्ली टेस्ट के बाद पारिवारिक कारणों से ऑस्ट्रेलिया वापस लौट गए थे। उनके तीसरे टेस्ट मैच तक भारत लौटने की उम्मीद थी लेकिन मां के बीमार होने के वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाया। कमिंस ने कहा “मैंने भारत वापस जाने का फैसला कैंसिल कर दिया है क्योंकि मेरी मां इस वक्त काफी बीमार हैं। मेरा मानना है कि अगर मैं अपनी फैमिली के साथ रहूं तो ये ज्यादा अच्छा होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और साथी खिलाड़ियों से मुझे जो सपोर्ट मिला है उसके लिए मैं आभारी हूं।”

हालाँकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कमिंस अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं। वहीं कमिंस की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व करेंगे।

स्मिथ पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के नियमित कप्तान रह चुके हैं लेकिन 2018 में साउथ अफ्रीका दाैरे पर बॉल टेम्परिंग के बाद उन्हें कप्तानी गंवानी पड़ी थी। हालाँकि 2021 के अंत में स्मिथ को टेस्‍ट टीम का उप-कप्‍तान बना दिया गया। इसके अलावा स्मिथ कमिंस के उपलब्‍ध नहीं रहने पर कप्तानी करते हुए भी देखे गए हैं। मौजूदा सीरीज की बात करें तो स्मिथ अब तक बल्ले से कमाल दिखाने में असफल रहे हैं और वह पहले दो टेस्ट मैच की चार परियों में महज 71 रन बना सकें। इस दौरान एक पारी में वह बगैर खाता खोले ही आउट हो गए।

टैग:

श्रेणी:: पैट कमिंस

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।