पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 में सोमवार को लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद युनाइटेड के बीच खेले गए मैच में ऑलराउंडर राशिद खान ने एक बेहद शानदार हेलीकॉप्टर शॉट लगाया। बता दें, क्रिकेट फैंस राशिद के बल्ले से महेंद्र सिंह धोनी के स्टाईल वाले इस शॉट को खूब पसंद करते हैं। ऐसे में राशिद द्वारा PSL में खेले गए हेलीकॉप्टर शॉट की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, लाहौर कलंदर्स के छह विकेट खोने पर बल्लेबाजी करने उतरे राशिद ने इस्लामाबाद युनाइटेड के गेंदबाज टॉम कुरेन के खिलाफ 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर हेलीकॉप्टर शॉट लगाया और गेंद को 99 मीटर दूर भेज दिया। कुरेन की यह बॉल टप्पा पड़कर ऑफ स्टंप से दूर जाने लगी तो राशिद बल्ले को बॉल की लेंथ तक लेकर गए और खड़े-खड़े हैलीकॉप्टर शॉट जड़ दिया। राशिद के इस शॉट को देख लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में मौजूद दर्शक झूम उठे।
वहीं राशिद ने इस मुकाबले में 12 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 18 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 200 के आकंड़े तक पहुंचाया। बता दें, राशिद ने इस सीजन में लाहौर कलंदर्स के लिए अब तक केवल दो ही मुकाबले खेले हैं।
वीडियो यहाँ देखें:
.@rashidkhan_19's helicopter shot takes flight in Lahore! 🚁
That travelled 9️⃣9️⃣ metres 🤯#HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #LQvIU pic.twitter.com/bclTlD4wh9
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 27, 2023
राशिद गेंदबाजी में भी काफी असरदार साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में महज 8 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। राशिद के अलावा सिकंदर रजा ने 2 और डेविड विसे ने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लाहौर कलंदर्स की ओर से बनाए गए 200 रन के स्कोर के आगे इस्लामाद यूनाइटेड के बल्लेबाज महज 90 रन पर ढेर हो गई। इस तरह लाहौर कलंदर्स की टीम ने यह मैच 110 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस्लामाद यूनाइटेड के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज ने सबसे अधिक 23 रन बनाए।