भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेहमानो की पहली पारी को 177 रन पर समेट दिया। वहीं इस दौरान टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने सबसे तेज 450 विकेट झटकने के मामले में शेन वॉर्न समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।
36 साल के ऑफ स्पिनर अश्विन ने यह उपलब्धि नागपुर टेस्ट में अपना पहला विकेट लेने के साथ ही हासिल कर ली। अश्विन का 450 विकेट तक पहुंचने का अंदाज भी शानदार रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी को क्लीन बोल्ड कर अश्विन ने यह उपलब्धि अपने नाम किया।
बता दें, अश्विन ने इस मैच से पहले तक 88 टेस्ट मैचों में 24.30 की औसत से 449 विकेट अपने नाम किए थे। कैरी के विकेट के साथ ही इस स्टार स्पिनर ने वॉर्न के साथ ग्लेन मैक्ग्रा, अनिल कुंबले और नाथन लियोन को भी तेजी से 450 विकेट पूरा करने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हालाँकि मुथैया मुरलीधरन इस सूचि में नंबर एक पर बने हुए हैं।
Sensational delivery to get a good batter out! Probing lengths by Ashwin brings up 450 TEST WICKETS! 🐐👏🏻
Tune-in to LIVE action in the Mastercard #INDvAUS Test on Star Sports & Disney+Hotstar!#BelieveInBlue #TestByFire pic.twitter.com/1akYip2sKe
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 9, 2023
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज
- मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 80 टेस्ट मैच
- आर अश्विन (भारत) – 89 टेस्ट मैच
- अनिल कुंबले (भारत) – 93 टेस्ट मैच
- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 100 टेस्ट मैच
- शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 101 टेस्ट मैच
- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 112 टेस्ट मैच
मैच की बात करे तो पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 77/1 रन बना लिए हैं। मेजबानों ने अपना एकमात्र विकेट केएल राहुल के रूप में खोया। राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए। जबकि कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर नाबाद हैं।