• रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा को खास भूमिका में टीम से जोड़ा है।

  • सानिया पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की पत्नी है।

इस नयी भूमिका में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ी सानिया मिर्ज़ा; फैंस ने खूब कसे तंज
सानिया मिर्ज़ा (फोटो: ट्विटर)

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीज़न की शुरुआत 4 मार्च से होगी। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी 5 टीमें अपनी-अपनी तैयारी में जुटी है। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने डब्लूपीएल के पहले सीजन के लिए पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है।

आरसीबी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए सानिया को अपनी महिला टीम का मेंटर बनाए जाने का ऐलान किया। फ्रेंचाइजी ने सानिया को अपने खेमे का हिस्सा बनाने पर लिखा,

“सानिया मिर्जा महिलाओं के लिए भारतीय खेलों में एक यूथ आइकन हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान काफी खुलकर खेला और कई बाधाओं को तोड़ा। वो मैदान के अंदर और मैदान के बाहर भी एक चैंपियन खिलाड़ी रही हैं। आरसीबी वुमेंस क्रिकेट टीम के मेंटर के तौर पर हम गर्व से सानिया मिर्जा का स्वागत करते हैं।”

गौरतलब है कि आरसीबी ने ऑक्शन के दौरान स्मृति मंधाना और एलिसे पेरी समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को खरीद कर सुर्खियां बटोरी। ऐसे में सानिया को टीम का मेंटर बनाकर आरसीबी एक बार फिर चर्चा में है। वहीं फैंस के लिए आरसीबी का यह फैसला समझ से परे हैं चूँकि सानिया एक टेनिस खिलाड़ी रहीं हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब तंज कसे जा रहे हैं।

सानिया ने भी आरसीबी टीम का मेंटर बनाए जाने को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,

मैं थोड़ा हैरान थी लेकिन काफी एक्साइटेड भी थी। भाग्य से या दुर्भाग्य से मैं 20 सालों से एक प्रोफेशनल एथलीट हूं। जब मैं इस बारे में सोचती हूं तो ये काफी डिप्रेश करने वाली चीज होती है। हालांकि मुझे लगता है कि रिटायरमेंट के बाद मेरा अगला जॉब लड़कियों और महिलाओं को ये यकीन दिलाना है कि आप खेलों में भी करियर बना सकती हैं। 30 साल पहले जब मैंने टेनिस रैकेट पकड़ा था तब उस समय इसकी कम ही चर्चा होती थी। मैं बस अगले जेनरेशन की मदद करना चाहती हूं ताकि वो खुद के ऊपर विश्वास रख सकें कि वो अपने लक्ष्य को हासिल कर सकती हैं।”

सानिया के अलावा ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को टीम ने प्रमुख कोच नियुक्त किया है। वहीं तमिलनाडु के पूर्व ऑफ़ स्पिनर मालोलन रंगराजन को सहायक कोच बनाया गया है।

टैग:

श्रेणी:: महिला प्रीमियर लीग

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।