भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। कोहली महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मेजबान टीम के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने कोहली को वापस पवेलियन भेजा। हालाँकि इस दौरान एक ऐसा पल भी आया जब लगा कि कोहली का कैच ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी टपका देंगे। इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, भारतीय पारी के 53वें ओवर में गेंदबाजी को आए मर्फी की पहली गेंद कोहली के बल्ले से ऐज लेकर सीधा विकेटकीपर कैरी के हाथों में गई, एक समय के लिए लगा की कैच छिटक गया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने दूसरी बार में इस कैच को आसान बना लिया। अंततः कोहली को निराश होकर वापस पवेलियन लौटना पड़ा।
वीडियो यहाँ देखें:
Virat Kohli's poor form continues in Test cricket !! #INDvAUS #viratkholiOUT pic.twitter.com/we2RaCRYMJ
— BII2🇮🇳 (@realbii2) February 10, 2023
बता दें, कोहली टेस्ट की लगातार 37वीं पारी में शतक नहीं लगा सके। उन्होंने पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। तब कोहली ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 136 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्होंने छह अर्धशतक जरूर लगाए हैं लेकिन पिछली 10 परियों में लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली ने पिछला अर्धशतक केप टाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2022 में लगाया था। तब उन्होंने 79 रन की पारी खेली थी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मर्फी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट की पहली ही पारी में पांच विकेट हासिल कर लिए। मर्फी ने केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और केएस भरत को आउट किया। वह डेब्यू टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक पारी में पांच विकेट लेने वाले चौथे ऑफ स्पिनर बन गए।