• नए साल में अब तक दो भारतीय और तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने रचाई शादी।

  • शाहीन शाह अफरीदी ने शाहिद अफरीदी की बेटी संग किया निकाह।

भारत और पाकिस्तान के इन क्रिकेटरों ने नए साल में रचाई शादी; तस्वीरों ने खूब बटोरी सुर्खियां
भारत और पाकिस्तान के इन क्रिकेटरों ने रचाई शादी (फोटो: ट्विटर)

भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के लिए साल 2023 खुशखबरी ले कर आया, अब तक इस साल दोनों देशों के 5 क्रिकेटर विवाह के बंधन में बंध चुके हैं। नए साल में शादी के इस दौर की शुरुआत पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद ने की। वहीं इसके तुरंत बाद साल की सबसे चर्चित शादी भी सम्पन्न हुई, जब भारतीय स्टार केएल राहुल ने बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी से विवाह किया।

वैवाहिक जीवन की शुरुआत वाले इन क्रिकेटरों में कई ने गुपचुप तरीके से शादी रचाई और बाद में सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस को यह खुशखबरी दी।

भारत और पाकिस्तान के इन क्रिकेटरों ने अपनी-अपनी प्रेमिका संग रचाई शादी।

1. शान मसूद

शान मसूद,निशा खान
शान मसूद, निशा खान

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद ने 20 जनवरी, 2023 को अपनी मंगेतर निशा खान से शादी रचाई। मसूद और निशा ने जीवन की नई पारी की शुरुआत करने से पहले फोटो शूट भी करवाया, जिससे फैंस को उनके निकाह की खबर मिल गई। वहीं शादी के मौके पर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी समेत कई दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं। इस दौरान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफ़राज़ खान को एक बॉलीवुड गाना गाते हुए भी देखा गया।

2. केएल राहुल

केएल राहुल, अथिया शेट्ठी
केएल राहुल, अथिया शेट्टी

भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम इंडिया से ब्रेक लेकर 23 जनवरी, 2023 को बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी के साथ शादी कर ली। अथिया के पिता अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने फार्म हाउस पर इस समारोह का आयोजन कराया। इस दौरान पैपराजी को मिठाइयां देने आए शेट्टी ने बताया है कि राहुल और अथिया की शादी का रिसेप्शन आईपीएल के बाद होगा। वहीं राहुल ने अपनी नई पारी के शुरुआत के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि “आज, हमारे सबसे प्यारे लोगों के साथ, हमने उस घर में शादी की जिसने हमें अपार खुशी और शांति दी है। कृतज्ञता और प्यार से भरे दिल के साथ, हम इस एकजुटता की यात्रा पर आपका आशीर्वाद चाहते हैं।”

3. शादाब खान

शादाब खान
शादाब खान

पाकिस्‍तान के स्‍टार ऑलराउंडर शादाब खान ने भी 23 जनवरी, 2023 को अपने कोच सक़लैन मुश्ताक की बेटी संग निकाह किया। शादाब ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिेये फैंस को अपने निकाह की जानकारी दी। हालाँकि ऑलराउंडर ने अपनी शादी की कोई फोटो शेयर नहीं की क्‍योंकि उनकी पत्‍नी गोपनीयता चाहती थीं, अपनी शादी के बारे में फैंस को जानकारी देते हुए शादाब ने लिखा, “अलहमदुलीलाह, आज मेरा निकाह था। यह मेरी जिंदगी का बड़ा दिन है और नए अध्‍याय की शुरुआत हुई। कृपया मेरी पसंद और मेरी पत्‍नी व परिवार की पसंद का सम्‍मान कीजिएगा। सभी के लिए प्रार्थनाएं व प्‍यार। हालांकि, अगर आप सलामी भेजना चाहते हैं तो मैं अकाउंट नंबर भेज दूंगा।”

4. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल, मेहा पटेल
अक्षर पटेल, मेहा पटेल

भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 26 जनवरी, 2023 को वडोदरा में मेहा पटेल के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मेहा और अक्षर के लंबे समय से रिलेशन में होने की चर्चा थी। मेहा पेशे से डायटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं और वह डाइट प्लान शेयर करती रहती हैं। मेहा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं। वहीं शादी के बाद अक्षर ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “मैंने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की और यह हमारे जीवन का सबसे जादुई दिन था। इसे और भी खास बनाने के लिए हमारे परिवार और दोस्तों का शुक्रिया।”

5. शाहीन शाह अफरीदी

शाहीन शाह अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी, अंशा अफरीदी

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी के साथ 4 फरवरी, 2023 को निकाह किया। बता दें, शाहीन आपरीदी और अंशा का रिश्ता दो साल पहले ही पक्का हो चुका था। दोनों ने पूर्व में ही सगाई कर ली थी लेकिन उसके बाद लॉकडाउन की वजह से उनका निकाह नहीं हो पाया। इस जोड़ी की शादी के बाद कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं है।

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।