ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में भी भारतीय स्पिनरों का दबदबा बरकरार रहा। रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी कंगारुओं पर पूरी तरह हावी रही। इस जोड़ी ने दोनों पारी मिलाकर कुल 16 विकेट लिए। टीम इंडिया ने मुकाबले को तीन में 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।
वहीं इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान अश्विन ने कुछ ऐसा किया कि विराट कोहली अपनी हँसी रोक नहीं पाए।
दरअसल, तीसरे दिन के खेल के पहले घंटे में स्टीव स्मिथ का बड़ा विकेट झटकने से पहले अश्विन ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को क्रीज से बाहर जाता देख नॉन-स्ट्राइकर एंड पर आउट करने की चेतावनी दे डाली। इस दौरान स्मिथ तेजी से लौटे और क्रीज में वापस आ गए। यह देख स्लिप में खड़े कोहली ताली पीट कर हँसने लगे।
गौरतलब है कि, अश्विन पूर्व में नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद बल्लेबाज के क्रीज छोड़ने पर उन्हें आउट करते हुए देखे गए हैं। इसी चीज का डर स्मिथ को भी लगा और वह चौकन्ना हो गए। हालाँकि कुछ गेंदों बाद ही अश्विन ने स्मिथ को lbw कर दिया।
वीडियो यहाँ देखें:
Ashwin Mankading vs marnus labuschagne#IND VS AUS pic.twitter.com/fzr7g0pCvu
— Preetibaisla (@itspreetibaisla) February 19, 2023
अश्विन नॉन-स्ट्राइकर एंड के आउट के पक्ष में रहे हैं, जिसे अनौपचारिक रूप से मांकड़ कहा जाता है। इस तरह से आउट किए जाने को पिछले साल मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा बनाए गए ‘रन आउट’ नियमों में शामिल किया गया था। हालांकि यह आउट कई देशों में बहस का विषय बना हुआ है। भारत की महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के अपने पिछले दौरे पर एकदिवसीय मैच के दौरान नॉन-स्ट्राइकर चार्ली डीन को क्रीज छोड़ने पर आउट कर दिया था।