• भारत के मैच में RCB-RCB के नारे लगाने वाले फैंस से विराट कोहली ने नाराजगी जताई है।

  • दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में कोहली ने 44 रन बनाए थे।

भारत के मैच में RCB-RCB के नारे लगाने वालों को विराट कोहली ने सिखाया सबक; देखें यह दिल जीतने वाली प्रतिक्रिया
विराट कोहली (फोटो: ट्विटर)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक भारतीय दिग्गज विराट कोहली बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे हैं। हालाँकि वह दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में बेहतर दिख रहे थे लेकिन 44 के व्यक्तिगत स्कोर पर विवादास्पद आउट का शिकार हो गए। इसी बीच दिल्ली टेस्ट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेडियम में मौजूद फैंस कोहली को देखकर उनकी आईपीएल टीम RCB के लिए नारे लगा रहे थे। इस पर कोहली ने नाराजगी जताते हुए दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया।

दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान जब कोहली स्लिप के क्षेत्र में फील्डिंग कर रहे थे तब स्टेडियम में मौजूद फैंस RCB-RCB चिल्लाने लगे। जिसे सुनकर कोहली ने अपनी जर्सी में लिखे ‘इंडिया’ की ओर इशारा करते हुए बताया कि वो इस वक्त भारत के लिए खेल रहे हैं। जिसके उपरांत कोहली की बात मानकर फैंस इंडिया-इंडिया चिल्लाने लगे। यह देख कोहली इशारों ही इशारों में फैंस का उत्साह बढ़ाते नजर आते हैं।

वीडियो यहाँ देखें:

गौरतलब है कि कोहली जहां भी खेलने जाते हैं हर जगह उनके ढेर सारे प्रसंसक मौजूद होते हैं और यह पहली बार नहीं हुआ जब कोहली ने फैंस की ओर इस तरह का इशारा किया हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिंतबर 2022 में नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान भी उन्होंने फैंस से RCB-RCB का नारा लगाने से मना किया था।

वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज की बात करे तो टीम इंडिया ने 2-0 की अजय बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर में खेले गए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रन से हराया था। जबकि दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया ने मेहमानों को 6 विकेट से शिकस्त दी

टैग:

श्रेणी:: विराट कोहली वीडियो

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।