पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 में बुधवार (22 फरवरी) को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाक्या देखने को मिला जिससे सभी हैरान रह गए। दरअसल, कराची किंग्स की हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में कराची किंग्स के प्रेसिडेंट वसीम अकरम आपा खो बैठे।
बता दें, मैच के आखिरी दो ओवर में कराची किंग्स को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत थी, लेकिन मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ कराची किंग्स को तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा। कराची किंग्स की टीम की यह पिछले पांच मैचों में से चौथी हार थी। इनमें से तीन मैच कराची की टीम चेज करते हुए हारी है। मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कराची किंग्स की टीम जेम्स विंस के 34 गेंदों में 75 रन और कप्तान इमाद वसीम के 26 गेंदों में 46 रन की नाबाद पारी के बावजूद मुकाबला हार गई।
अकरम ने कराची किंग्स की हार के बाद सामने स्टेंड्स पर मौजूद एक सोफे को लात मारकर गिरा दिया। यह पल लाइव टेलीविजन में कैद हो गया। जिसके बाद से यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
Wasim Akram is not happy 😲#MSvKKpic.twitter.com/2qGRKaoWsx
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 22, 2023
इससे पूर्व मुल्तान सुल्तांस ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में कुल 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए, जिसमें कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 64 गेंदों का सामना करते हुए दमदार शतक जड़ा। उन्होंने 110 रनों की पारी खेली।
अंक तालिका की बात करे तो मुल्तान सुल्तांस पांच में से चार जीत और आठ अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। वहीं, कराची किंग्स पांच में से अब तक केवल एक जीत के साथ चौथे स्थान पर है। शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स तीसरे और बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावल जाल्मी चौथे स्थान पर है। वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड पांचवें और क्वेटा ग्लैडिएटर्स आखिरी यानी छठे नंबर पर है।