• दक्षिण अफ्रीक के एडेन मार्करम एमएस धोनी को SA20 लीग में खेलते हुए देखना चाहते हैं।

  • मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए कप्तान नियुक्त किया है।

‘वैसे तो काफी खिलाड़ी हैं लेकिन..’ एमएस धोनी को इस बड़ी वजह से SA20 में खेलते हुए देखना चाहते हैं एडेन मार्करम
एमएस धोनी, एडेन मार्करम (फोटो: ट्विटर)

दक्षिण अफ्रीका की लीग SA20 का उद्घाटन संस्करण काफी लोकप्रिय रहा। सनराइज़र्स ईस्टर्न केप ने एडन मार्करम की कप्तानी में पहला संस्करण अपने नाम कर लिया जिसके परिणामस्वरुप मार्करम को दुनिया के सबसे बड़े टी20 लीग आईपीएल में भी सनराइजर्स की फ्रेंचाइजी ने कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। इसी बीच मार्करम ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को उस खिलाड़ी के रूप में चुना जिन्हें वह SA20 टूर्नामेंट में खेलते देखना चाहते हैं।

मार्करम का मानना है कि धोनी के खेलने से लोकल दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का फायदा होगा और वह भारतीय दिग्गज के अनुभव से बहुत कुछ सीख सकेंगे। SA20 द्वारा आयोजित एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मार्करम ने कहा कि “सच बताऊं तो एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी अगर आपके कैंप में है तो आपको उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा। उनके पास काफी ज्ञान है और दक्षिण अफ्रीका के हमारे लोकल खिलाड़ियों को भी उनसे काफी फायदा होगा। वैसे तो काफी खिलाड़ी हैं लेकिन मेरे दिमाग में इस समय सिर्फ उनका ही नाम आ रहा है।”

इस दौरान मार्करम ने अपनी कप्तानी शैली और IPL 2023 सीजन के बारे में भी विस्तार से बात करते हुए कहा “जब आपको जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो आप उसका भरपूर तरीके से लुफ्त उठाते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा चाहते हैं कि जीत आपको ही मिले। आप चाहते हैं कि टीम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करें और फैंस भी काफी खुश रहे।”

SA20 लीग में मार्करम ने बल्ले के साथ साथ गेंद से भी सभी को प्रभावित किया। उन्होंने कुल 12 मुकाबलों में 366 रन बनाए जिसमें एक शतक भी मौजूद है और साथ ही 11 विकेट भी चटकाए। ऐसे में तमाम फैंस और फ्रेंचाइजी को यह उम्मीद है कि आगामी आईपीएल सत्र में भी वो शानदार बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को दूसरी बार ट्रॉफी जिताएंगे।

टैग:

श्रेणी:: एडेन मार्करम

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।