भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन अंततः टीम इंडिया को 5 रनों की करीबी हार मिली। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और एक समय के लिए मैच का पासा पलट के रख दी। हालाँकि हरमनप्रीत के दुर्भाग्यवश रन आउट होने के बाद कंगारुओं ने मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया। वहीं सेमीफाइनल में मिली इस हार के बाद हरमनप्रीत बेहद भावुक हो गई।
मैच समाप्त होने के बाद जब हरमनप्रीत प्रजेंटेशन के लिए पहुंचीं तो वह चश्मा लगाए हुए दिखीं। उनसे इस बारे में पूछा गया तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वह नहीं चाहती कि देश उन्हें आंसुओं में देखे। हरमन ने चश्मा को लेकर कहा, “मैं नहीं चाहती कि मेरा देश मेरा रोना देखे। इसलिए मैंने यह चश्मा पहन रखा है। मैं वादा करती हूं, हम सुधार करेंगे और देश को फिर से इस तरह निराश नहीं करेंगे।”
Harmanpreet Kaur : don't want my country to see my crying, hence I am wearing these glasses, I promise, we will improve and wont let out nation down like this again.
What a statement from the Champ.#INDWvsAUSW pic.twitter.com/FHbwGjNg2q
— Roshan Rai (@RoshanKrRaii) February 23, 2023
हरमन ने आगे टीम की हार को लेकर कहा, “जब मैं और जेमी जिस लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसके बाद हारना, हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण था। जिस तरह से मैं रनआउट हुई, उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। हमारे लिए लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना अधिक महत्वपूर्ण था। हमने आखिरी गेंद तक लड़ने के बारे में चर्चा की थी। नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा, लेकिन हम इस टूर्नामेंट में जिस तरह खेले उससे मैं खुश हूं।”
मैच की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना सकी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत ने 34 गेंदों में 52 रनों की धमाकेदार पारी खेली।