दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप 2023 में इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह पहली हार है। मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लिश टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गवांकर 140 रन ही बना सकी।
152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 41 बॉल पर 52 रनों की पारी खेली। वहीं विकेटकीपर ऋचा घोष 47 रन बनाकर नाबाद रही।
स्मृति और ऋचा के अलावा बाकी बचे बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को निराश किया। स्टार बल्लेबाज शैफाली वर्मा व कप्तान हरमनप्रीत कौर भी फ्लॉप साबित हुई और क्रमशः 8 व 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। यही कारण रहा कि भारतीय टीम लक्ष्य तक पहुंचने में नाकामयाब रहा। इंग्लैंड के लिए सारा ग्लेन ने 2 विकेट प्राप्त किए। वहीं सोफी एक्लेस्टोन और लॉरेन बेल को एक – एक विकेट मिला।
इससे पहले इंग्लैंड के लिए नेट साइवर ब्रंट ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। ब्रंट के अलावा एमी जोन्स (40) और कप्तान हीदर नाइट (28) ने भी अच्छी पारी खेली। भारत के लिए रेणुका ठाकुर सिंह ने सबसे अधिक पांच विकेट झटके।
अंक तालिका की बात करें तो इंग्लैंड तीन मैचों में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है। उसके छह अंक हैं। भारत तीन मैचों में दो जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला ग्रुप में अब सेंट जॉर्ज पार्क में आयरलैंड से होगा। यह मैच सोमवार 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।
England won the match, Richa Ghosh won hearts! #T20WorldCup #ENGvIND Scorecard: https://t.co/ymyT5KGVB8 #CricketTwitter #WomenCricket pic.twitter.com/xvvCpE0ixX
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) February 18, 2023