आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में अब तक भारत का सफर शानदार रहा है। बुधवार को टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा ग्रुप मैच जीत लिया।
केपटाउन में खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को छह विकेट से हरा दिया। ऋचा घोष की नाबाद 40 रन की पारी से भारत ने लक्ष्य को 18.1 ओवर में हासिल कर लिया।
119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआत के विकेट जल्दी गँवा दिए। टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महज 10 रन बनाकर करिश्मा रामहरक की गेंद पर आउट हो गई। इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स भी नाकामयाब साबित हुई और मात्र 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। हरमनप्रीत 42 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुईं। हालाँकि तब तक भारत जीत के काफी करीब पहुंच गया था।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 118 रन बनाए। स्टेफनी टेलर ने 40 गेंदों में 42 रन और शेमेन कैंपबेल ने 36 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा चेडियन राष्ट्र ने 21 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए, जिससे टीम एक चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में नाकामयाब हुई। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। वहीं रेणुका सिंह और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।
Victory for India in Cape Town!
📝: https://t.co/kJcwkY9K11 #WIvIND | #T20WorldCup | #TurnItUp pic.twitter.com/mDm26V1eiI
— ICC (@ICC) February 15, 2023
#TeamIndia register their second consecutive victory in the #T20WorldCup! 👌🏻
For her economical three-wicket haul, @Deepti_Sharma06 receives the Player of the Match award 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/OwonYGMAQX…#INDvWI pic.twitter.com/epH7XjwABJ
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 15, 2023
Richa Ghosh takes India over the finish line. #T20WorldCup #INDvWI Scorecard: https://t.co/l8UXowEDbX #CricketTwitter #WomenCricket pic.twitter.com/A8hR2H7c48
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) February 15, 2023
Richa Ghosh, the finisher of India.
31*(20) vs Pakistan & 44*(32) vs West Indies during a tricky time in the chase, she is mastering the tough art in T20 format. pic.twitter.com/uAIaj4TRnd
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 15, 2023
Unbeaten on 4️⃣4️⃣(32), Richa Ghosh finishes another game to make it✌️in✌️for 🇮🇳 in the #T20WorldCup 🤩#PlayBold #TeamIndia #INDvWI pic.twitter.com/Dd5kDUlkbx
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 15, 2023
बता दें, भारत ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी। पहले मैच में जेमिमा और ऋचा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार (18 फरवरी) को गेकेबेरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा।