भारत की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2023 के अपने आखरी ग्रुप मैच में आयरलैंड को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) के अनुसार 5 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट गँवा दिए। सलामी बल्लेबाज एमी हंटर रन आउट हो कर वापस गई जबकि ओर्ला प्रेंडरगैस्ट को रेणुका सिंह ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन भेजा। हालाँकि इसके बाद गेबी लुईस व लौरा डेलानी ने कुछ अच्छे शॉट्स खेलकर टीम की वापसी कराई लेकिन बारिश के कारण 8.2 ओवर के बाद खेल को रोकना पड़ा। आयरलैंड ने यहां तक दो विकेट पर 54 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और भारत ने यह मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 155 रन बनाए। स्मृति ने 56 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुईं। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्ले से बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहीं। हरमनप्रीत 20 गेंदों में 13 रन बनाकर डेलानी की गेंद पर आउट हो गई। अंत के ओवरों में जेमिमा रॉड्रिग्स ने कुछ अच्छे शॉट्स लगए जिससे टीम इंडिया ने एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड की ओर से डेलानी ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। वहीं प्रेंडरगैस्ट और अर्लीन केली ने क्रमशः 2 व 1 विकेट अपने नाम किए।
India reach the semifinals as rain halts Ireland's charge. #T20WorldCup #INDvIRE Scorecard: https://t.co/szf4b6pkLs #CricketTwitter #WomenCricket pic.twitter.com/k7OSdMT3Ft
— WomenCricket.com (@WomenCricketHQ) February 21, 2023
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने साल 2018 से लगातार तीसरी बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। 2020 में भारत ने फाइनल तक का सफर तय किया जहाँ उसे ऑस्ट्रेलिया ने मात दी।