भारत के खिलाफ इंदौर में खेले गए तीसरा टेस्ट मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं 9 विकेट से मुकाबला हारने वाली टीम इंडिया के लिए यह राह थोड़ी सी मुश्किल हो गई है।
बता दें, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम स्पिन के बिछाए अपने ही जाल में फंस गई और महज ढाई दिनों के अंदर ही यह मुकाबला गंवा दिया। भारत के दोनों पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का आसान लक्ष्य मिला, जिसे कंगारुओं ने 19वें ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम को WTC के फाइनल में जाने के लिए सिर्फ एक जीत की जरूरत थी। अब कंगारुओं ने फाइनल का टिकट ले लिया है।
भारतीय टीम की बात की जाए तो अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले आखरी टेस्ट को जीत लेता है तब उसे फाइनल के लिए डायरेक्ट एंट्री मिल जाएगी। वहीं भारतीय टीम अगर यह मैच हार जाती है तो फिर उन्हें आगामी श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। अगर श्रीलंका उस टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत गई तो फिर वो क्वालीफाई कर जाएंगे। वहीं श्रीलंका की टीम अगर 1-0 से सीरीज में जीत हासिल करती है या फिर सीरीज ड्रॉ रहती है तब वो फाइनल में नहीं जा पाएंगे। भारत को बाहर करके फाइनल में जाने के लिए श्रीलंका को हर-हाल में कीवी टीम के खिलाफ 2-0 से जीत हासिल करना ही होगा। ऐसे में WTC के फाइनल का रेस अब भारत और श्रीलंका के बीच है। हालाँकि अहमदाबाद टेस्ट में भारत अगर जीत हासिल कर लेता है तो श्रीलंका रेस से बाहर हो जाएगा।
वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।