ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के पक्ष में नहीं रहा। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में मात्र 109 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम का इस मैच में दबदबा रहा। वहीं भारतीय टीम प्रदर्शन के अलावा डीआरएस लेने के मामले में भी पीछे रही और तीनों रिव्यू गंवा दिए। इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना गया जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान उस्मान ख्वाजा के खिलाफ अपील के बाद नॉट आउट दिए जाने पर रोहित ने रिव्यू लिया और रिव्यू व्यर्थ चला गया चूँकि गेंद लेग स्टंप्स से बाहर टप्पा खा रही थी। दिलचस्प तो यह रहा कि यह वक्या ख्वाजा के खिलाफ दो बार हुआ जब टीम इंडिया ने अपने डीआरएस गंवाए। संयोगवश दोनों रिव्यू रविंद्र जडेजा की गेंदबाजी के दौरान व्यर्थ गए। इसका नतीजा यह रहा कि अश्विन की गेंद पर मार्नस लाबुशेन आउट थे लेकिन अम्पायर ने नॉट आउट दिया और भारत रिव्यू के लिए नहीं जा पाया। रिव्यू के इस सिलसिले में रोहित ने जड्डू के लिए कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग किया जो आपत्तिजनक है। हालाँकि रोहित बोलते हुए हँस रहे थे और दृश्य देखकर मजाक जैसा प्रतीत हुआ। रोहित के इस मजाकिया हरकत के कुछ शब्द स्टम्प माइक पर भी सुने गए, जिसे लेकर फैन्स भी अब मजे ले रहे हैं और सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो यहाँ देखें:
Rohit Sharma "Jaddu bsdk dekh ball kaha lag raha hai" 😭🤣❤️#INDvAUS pic.twitter.com/tORBDzOgLP
— sᴀᴏᴏᴅ (@Kohlistiano) March 1, 2023
वहीं इंदौर टेस्ट की पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बनाये। उन्होंने 52 गेंदों में 2 चौको की मदद से 22 रन बनाये। वहीं इस मैच में केएल राहुल की जगह खेल रहे शुभमन गिल दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 18 गेंद में 3 चौको की मदद से 21 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए बाए हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन ने सबसे अधिक पाँच विकेट झटके।