• दूसरे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से करारी मात दी है।

  • तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से हुई बराबर।

IND vs AUS: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त; रोहित शर्मा ने बताया कहां हुई गलती
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत को हराया (फोटो: ट्विटर)

विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही कंगारुओं ने तीन मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 117 रनों पर सिमट गई। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 234 गेंद शेष रहते ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह निर्णय सफल साबित हुआ। कंगारू टीम के अनुभवी गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के शीर्षक्रम को तहस नहस कर दिया और सर्वाधिक 5 विकेट झटके।

शुरुआती 10 ओवर में ही भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। न रोहित शर्मा लंबी पारी खेल सके और न ही हार्दिक पांड्याशुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव खाता खोलने में भी नाकामयाब रहे। स्थिति यह रही कि 11 में से सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विराट कोहली ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन बनाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। मिशेल मार्श ने 36 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाए जबकि ट्रेविस हेड ने 30 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके लगाते हुए 51 रन बनाए। इस क्रम में ऑस्ट्रेलिया ने एक भी विकेट नहीं खोया।

रोहित शर्मा ने बताया हार का कारण

रोहित ने अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के सामने घुटने टेकने पर निराशा व्यक्त की, जिसके कारण टीम को यहां दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने ने बताया कि एक के बाद एक विकेट गिरने से टीम इंडिया बैकफुट पर आ गई।

रोहित ने मैच खत्म होने के बाद कहा – “यह विकेट 117 रन का नहीं था हमें बेहतर बल्लेबाजी करने की जरूरत थी, लेकिन हम लगातार अंतराल में विकेट गंवाते रहे जिसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा। शुभमन का विकेट गंवाने के बाद मैने और विराट ने तेजी के साथ 30 से 35 रन जोड़े लेकिन मेरा विकेट गिरने के साथ ही हमने जल्दी-जल्दी कुछ और विकेट भी गंवा दिए, जिससे हम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गए थे।”

अपने बयान में रोहित ने आगे स्टार्क की गेंदबाजी और मार्श की विस्फोटक बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए कहा कि “वह (स्टार्क) एक शानदार गेंदबाज हैं और नई गेंद से उन्हें क्या करना यह बेहतर तरीके से पता है। वह लगातार ऐसी जगह गेंदबाजी करते हैं जहां से रन बनाना आसान काम नहीं है। नई गेंद से स्विंग करना और पुरानी गेंद से रन रोकना स्टार्क की यह खासियत है।” “जब पॉवर हिटिंग की बात आती है तो उसमें मिचेल मार्श की गिनती उन खिलाड़ियों में होती जो इस काम को काफी बखूबी तरीके से करना जानते हैं।”

टैग:

श्रेणी:: भारत

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।