चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखरी मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली डांस करते दिखाई दिए। अपने डांस मूव्स के जरिये कोहली ने फैंस को खूब एंटरटेन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
दरअसल, जब भारतीय टीम गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर पहुंची तो सभी खिलाड़ी एकजुट होकर योजना बनाने की तैयारी में थे। उसी समय कोहली ने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस के गाने लुंगी डांस पर अपने डांस का जलवा दिखाया। इसके अलावा कोहली ने कई और गानों पर अलग-अलग मूव्स दिखाए। इतना ही नहीं वह टीम की शुरुआती रणनीति के बाद ऊँची छलांग लगाते हुए फील्डिंग करने के लिए जाते दिखे। इस दौरान पूरी टीम मस्ती के मूड में दिखाई दी।
वीडियो यहाँ देखें:
https://twitter.com/SaajanY28911637/status/1638451236335935488
कोहली इससे पूर्व टेस्ट सीरीज के दौरान भी ‘झूमे जो पठान’ गाने पर डांस करते दिखे थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही स्लिप में फील्डिंग करते हुए ‘नाटू नाटू’ गाने पर भी अपने डांसिंग मूव्स दिखाए थे, जिसका वीडियो फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया।
वहीं इस निर्णायक मुकाबले की बात करे तो इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को कई बड़े झटके दिए लेकिन कंगारुओं ने अंततः 49 ओवर में 10 विकेट खोकर 269 रन बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे अधिक 47 रन बनाए। वहीं ट्रैविस हेड और एलेक्स केरी ने क्रमशः 33 और 38 रन की पारी खेली। मेजबानों के लिए हार्दिक और कुलदीप ने सर्वाधिक तीन – तीन विकेट झटके।