इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 की शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष हैं। सभी टीम अपनी तैयारियों में जुटी है। पिछली बार की फाइनलिस्ट राजस्थान राॅयल्स एक बार फिर अपने पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। इस बीच राजस्थान के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, जयपुर में अपनी फ्रेंचाइजी के कैंप को ज्वाइन करने के बाद रूट ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान वह एक्शन मोड में दिखे और उनके द्वारा खेला गया पहला ही शॉट जाकर कैमरे से टकरा गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि रूट ट्रेनिंग सेशन में अपना पसंदीदा कवर ड्राइव शाॅट लगाते हैं और गेंद सीधा जाकर कैमरे से जा टकराती है। राजस्थान की फ्रेंचाइजी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ’26 मार्च, 2023, एक रॉयल के रूप में जो रूट की पहली गेंद।’
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने रूट को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन में 1 करोड़ में खरीदा था। इसके साथ ही राजस्थान के लिए खेलते हुए वह अपने आईपीएल करियर का आगाज भी करेंगे।
वीडियो यहाँ देखें:
26.03.23 – Joe Root’s first ball as a Royal! 😂💗 pic.twitter.com/xvfGSgur0I
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 26, 2023
वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो आईपीएल के 16वें सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने कुछ शानदार खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसमें रूट के अलावा वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर और ऑस्ट्रेलिया के फिरकी गेंदबाज एडम जम्पा का नाम शामिल है। ऐसे में देखना होगा कि संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान राॅयल्स टीम कैसा प्रदर्शन करती है। बता दें कि टूर्नामेंट में राजस्थान का पहला मैच एडन मार्करम की सनराइजर्स हैदराबाद से 2 अप्रैल को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा।