• एशिया कप 2023 के मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही तकरार पर शोएब अख्तर ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

  • अख्तर फिलहाल लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल रहे हैं।

पाकिस्तान या यूएई नहीं, शोएब अख्तर ने एशिया कप को इस देश में शिफ्ट करने की दी सलाह
शोएब अख्तर ने बताया, कहां होना चाहिए एशिया कप (फोटो: ट्विटर)

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपनी-अपनी ज़िद पर कायम हैं। राजनितिक कारणों के चलते भारत पाकिस्तान जाकर एशिया कप नहीं खेलना चाह रहा है तो वहीं पाकिस्तान बोर्ड हर हाल में एशिया कप का आयोजन अपनी सरज़मीं पर कराना चाहता है। ऐसे में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के मेजबानी पर असमंजस बरकरार है। इसी बीच पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एशिया कप की मेजबानी को लेकर अपनी राय दी है।

दरअसल, अख्तर ने कहा है कि यदि दोनों बोर्ड एशिया कप की मेजबानी को लेकर फैसला नहीं ले पाते हैं तो इसे किसी और देश में शिफ्ट कर दिया जाए। इस पूर्व धाकड़ गेंदबाज का मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के मैच ही सबसे ज्यादा दिलचस्प होते हैं, ऐसे में एशिया कप बगैर इन दोनों टीमों के अधूरा है।

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अख्तर ने एशिया कप के वेन्यू को लेकर कहा, “मैं चाहता हूं कि एशिया कप पाकिस्तान में हो, यदि ऐसा नहीं हो पा रहा तो यकीनन श्रीलंका को इसकी मेजबानी मिलनी चाहिए।”

शोएब ने आगे कहा, “मैं चाहता हूं कि एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुंचे, यही नहीं दोनों टीमों के बीच विश्व कप का फाइनल भी होना चाहिए। वर्ल्ड स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फिर यह कमाल हो जाएगा।”

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई और पाकिस्तान बोर्ड का एशिया कप की मेजबानी को लेकर क्या सहमती बनती है।

वहीं, अख्तर की बात की जाए तो वह अभी दोहा में चल रहे लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेल खेलने में व्यस्त हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर यह पाकिस्तानी गेंदबाज टूर्नामेंट में एशिया लायंस की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

टैग:

श्रेणी:: शोएब अख्तर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।