इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) शुरू होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजीयों के साथ जुड़ने लगे हैं। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा खत्म होने के बाद अपनी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़ गए हैं। अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा में रहने वाले चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स ने चहल द्वारा ट्रेनिंग कैंप को ज्वाइन करने के लिए जयपुर पहुंचने के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमे वह अपने कमरे में आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। तभी फ्रेंचाइजी के कुछ सदस्य उनके आगमन का वीडियो बनाने पहुच जाते हैं। उन लोगों को देखने के बाद चहल कहते हुए दिखे- “क्या भाई पहला ही दिन है, अभी तो आया हूं, निकलो चलो, कल का कल देखते हैं।”
शानदार गेंदबाजी के आलावा मजेदार अंदाज़ के लिए फैंस के बीच फेमस चहल के इस वीडियो को राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए लिखा – “कुछ नहीं यार, यूजी भाई की रील बनाने गए थे।”
वीडियो यहाँ देखें:
𝘒𝘶𝘤𝘩 𝘯𝘢𝘩𝘪 𝘺𝘢𝘢𝘳, 𝘠𝘶𝘻𝘪 𝘣𝘩𝘢𝘪 𝘬𝘪 𝘢𝘳𝘳𝘪𝘷𝘢𝘭 𝘳𝘦𝘦𝘭 𝘣𝘢𝘯𝘢𝘯𝘦 𝘨𝘢𝘺𝘦 𝘵𝘩𝘦 😂 pic.twitter.com/eQfUsKRINu
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 23, 2023
गौरतलब है कि चहल ने पिछले साल राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलना शुरू किया और 17 मैच में 27 विकेट चटका अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया। चहल ने पिछले सीजन की पर्पल कैप भी जीती। वहीं चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग के लिए 131 मैच खेले हैं। जिसमें 166 विकेट उनके नाम दर्ज है।
31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2023 में राजस्थान अपना पहला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 अप्रैल को खेलेगी, जो कि राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हैदराबाद में खेला जायेगा।