• सचिन तेंदुलकर ने भविष्य में बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को लेकर कही बड़ी बात।

  • तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर भी की बातचीत।

क्या BCCI अध्यक्ष बनेंगे सचिन तेंदुलकर? मास्टर ब्लास्टर ने दिया मजेदार जवाब
सचिन तेंदुलकर (फोटो: ट्विटर)

क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में अपने एक बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है। दरअसल, तेंदुलकर ने दिल्ली में आयोजित हुए इंडिया टुडे कॉन्क्लेन 2023 में बीसीसीआई अध्यक्ष के बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है।

BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन ने मजाकिया लहजे में कहा, “मैं रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली की तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता। सौरव गांगुली एक दौरे पर 140 kmph की स्पीड तक गेंदबाजी करने की बात कर रहे थे और बाद में उनकी कमर में तकलीफ आ गई। मैं 140 kmph की स्पीड तक गेंद नहीं फेंकता हूं।” यानी सचिन ने इशारों ही इशारों में जवाब दे दिया कि वह इस पद के लिए इच्छुक नहीं हैं।

कॉन्क्लेन के दौरान सचिन ने और भी कई मजेदार किस्से सुनाए जिसमें उन्होंने बताया कि “मैंने हरभजन सिंह को पहली बार मोहाली में देखा था, किसी ने मुझे बताया था कि भज्जी दूसरा बहुत अच्छा डालता है। ये 90’s की बात है,हर बॉल के बाद वह रनअप पर वापस ना जाकर मेरे पास आता था। जब वह बाद में टीम में आया था, तब इस बारे में उसने बात की थी। क्योंकि मैं बॉल खेलने से पहलेसिर हिलाता था, तब उसे लगता था कि मैं उसे बुला रहा हूं। “

क्या सचिन तेंदुलकर अब भी घर पर शैडो बैटिंग करते हैं, क्या अब भी वह नेट्स में जाते हैं? इस सवाल पर सचिन ने कहा कि “अब यह रोज़ाना नहीं होता है, बीच में कुछ टूर्नामेंट खेले थे तब कुछ प्रैक्टिस हो जाती थी, लेकिन मेरा मानना है कि जब आपके हाथ में बल्ला होता है, तब वह सिर्फ मज़े के लिए नहीं होना चाहिए।”

इसके साथ ही इंटरव्यू में सचिन ने वनडे क्रिकेट के भविष्य पर भी खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि “यह सच है किन वनडे क्रिकेट बोरिंग हो रहा है। जब आप 50 ओवर के मैच में ही दो बॉल लाते हो, तब आप रिवर्स स्विंग को खत्म कर देते हैं।”

सचिन ने आगे कहा “50 ओवर वाले फॉर्मेट को बोरिंग की बजाय जिंदा करना होगा। क्रिकेट में सलाइवा की वापसी होनी चाहिए। कोरोना के समय इसे वापस लिया गया था, जो उस वक्त सही फैसला था, लेकिन अब काफी समय हो गया है। ऐसे में हमें आगे बढ़ना चाहिए। मैंने खिलाड़ियों को बॉल आर्न पिट पर लगाते हुए देखा है।”

टैग:

श्रेणी:: सचिन तेंदुलकर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।