• कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मैच में डेविड वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

  • IPL 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हराया।

डेविड वॉर्नर ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा समेत कई दिग्गजों को पछाड़कर रचा इतिहास
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपनी पहली जीत दर्ज की। गुरुवार (20 अप्रैल) को दिल्ली ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 विकेट से हरा दिया। दिल्ली की इस जीत में कप्तान डेविड वॉर्नर का मुख्य योगदान रहा। उन्होंने 57 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली और अपनी टीम को जीत का स्वाद चखाया। इसी बीच वॉर्नर ने एक बड़ी उपलब्धि भी अपने नाम कर ली है।

बता दें, दिल्ली कैपिटल्स भले ही शुरुआती मुकाबलों में हार गई हो लेकिन वॉर्नर ने बल्ले से सभी को प्रभावित किया है। कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने इस सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही वॉर्नर IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। वॉर्नर ने केकेआर के खिलाफ अब तक खेले 27 मैचों में 44.79 की बेहतरीन औसत के साथ 1075 रन बनाए हैं। इस मामले में उन्‍होंने मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा (1040 रन) को पीछे छोड़ दिया है।

ये हैं IPL में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी:

  • 1075 – डेविड वॉर्नर बनाम केकेआर
  • 1040 – रोहित शर्मा बनाम केकेआर
  • 1029 – शिखर धवन बनाम सीएसके
  • 1005 – डेविड वॉर्नर बनाम पीबीकेएस
  • 985 – विराट कोहली बनाम सीएसके

वहीं दिल्ली और कोलकाता के बीच खेले गए 28वें मुकाबले की बात करे तो वॉर्नर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम 20 ओवर में 127 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए जेसन रॉय ने 39 गेंदों में 43 रन और आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 38 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं लंबे समय बाद IPL मैच खेल रहे ईशांत शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में मात्र 19 रन देकर 2 विकेट झटके।

जवाब में दिल्ली की टीम ने 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली के लिए वार्नर के अलावा मनीष पांडे (21) और अक्षर पटेल (19) ने भी अच्छी पारी खेली।

टैग:

श्रेणी:: डेविड वॉर्नर

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।