भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 जून से होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021-23 के फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे की लंबे समय बाद इस टीम में वापसी हुई है, जो पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। रहाणे के अलावा टीम में तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को भी शामिल किया गया है।
बता दें, लंदन के द ओवल मैदान होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रोहित शर्मा टीम इंडिया का नेतृत्व करना जारी रखेंगे। रोहित के अलावा बतौर बल्लेबाज टीम में शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, रहाणे और केएल राहुल शामिल हैं। इनके अलावा केएस भरत टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हैं। तेज गेंदबाजों में शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जयदेव उनादकट का नाम हैं। वहीं, स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के ऊपर होगी।
15 सदस्यीय इस भारतीय टीम पर नजर डालें तो, ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेले थे। सिर्फ सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और कुलदीप यादव को टीम में नहीं चुना गया है। वहीं श्रेयस अय्यर अपनी चोट के कारण इस टीम का हिस्सा नहीं हैं।
बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि, “अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम का चयन किया है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।