• ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने पृथ्वी शॉ के लगातार फ्लॉप परफॉर्मेंस को देखते हुए एक अहम सलाह दी है।

  • पृथ्वी ने IPL 2023 के 5 मैचों में महज 34 रन बनाए हैं।

IPL 2023: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- ‘पृथ्वी शॉ को अब बचे हुए मैचों में नहीं खिलाना चाहिए…’
पृथ्वी शॉ (फोटो: ट्विटर)

IPL 2023 में अब तक दिल्ली कैपिटल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन बेहद निराशजनक रहा है। उनकी बल्लेबाजी पर कई सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी ने दिल्ली की टीम को एक अहम सलाह दी है। उनका कहना है कि दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी को बाहर कर देना चाहिए और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को डेविड वॉर्नर के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए।

बता दें, मौजूदा सीजन में पृथ्वी का बल्ला शांत रहा है। उन्हें टीम ने अभी तक सभी पांच मैचों में मौका दिया है लेकिन पृथ्वी फ्रेंचाइजी की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकामयाब रहे हैं। इन पांच मैचों में उनके नाम 6.80 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 34 रन दर्ज हैं। ऐसे में मूडी का मानना है कि पृथ्वी को आगामी मैचों में टीम के अंतिम एकादश में नहीं शामिल किया जाना चाहिए।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत के दौरान मूडी ने कहा “कुछ खिलाड़ियों को लेकर आपको कड़े फैसले करने ही होंगे क्योंकि वो किसी भी लिहाज से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। पृथ्वी शॉ के साथ अभी तक हमने जो देखा है उसके हिसाब से लगता है कि ये सीजन उनका नहीं है। सबने उम्मीद की थी कि वो काफी इम्पैक्ट डालेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अगर आप उन्हें आगे भी खिलाते हैं तो फिर टीम को नुकसान हो सकता है।”

इसके अलावा मूडी का मानना है कि मिचेल मार्श को दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलना चाहिए।

मूडी ने आगे कहा – “उन्होंने (मार्श) हाल ही में ओपन किया है और सफल भी रहे हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज है और इससे डेविड वॉर्नर को भी अपनी पारी को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे आपके पास दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन होगा। साथ ही एक छोर पर 6 फ़ीट 4 इंच और दूसरी छोर से 5 फ़ीट 8 इंच का बल्लेबाजी होगा और तब ऐसे में गेंदबजों की मुश्किलें इससे जरूर बढ़ जाएंगी।”

टैग:

श्रेणी:: पृथ्वी शॉ

लेखक के बारे में:
टी-20 के दौर में टेस्ट के दीवाने.. विराट कोहली के बड़े प्रशंसक...बाकी स्पोर्ट्स जर्नलिज्म के बारीकियों को समझने समझाने में व्यस्त।अभिनय से संपर्क करने के लिए abhinay.pratap@crickettimes.com पर ईमेल करें।