IPL 2023 के 18 वें मुकाबले में शुभमन गिल ने अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए 67 रनों की एक बेहतरीन पारी जरूर खेली लेकिन अंत समय पर जब मैच फिनिश करने की मेरी बारी आई तो वह आउट होकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने गिल को एमएस धोनी का उदहारण देते हुए एक एक अहम सलाह दी है।
बता दें, पंजाब किंग्स के खिलाफ 154 रनों का लक्ष्य पाने के लिए गिल ने शानदार 67 रन बटोरे लेकिन टीम को जीत तक पहुंचने में असफल रहे और अंतिम ओवर में सैम कुर्रन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। जिससे टीम पर अतरिक्त दबाव पड़ा। हालाँकि राहुल तेवतिया ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी की और चौका लगाकर गुजरात को जीत दिला दी।
वहीं मांजरेकर का मानना है कि गिल को इस मुकाबले से सीख लेनी चाहिए और आगे मैच फिनिश करके आना चाहिए। मांजरेकर ने ESPNcricinfo से बातचीत के दौरान गिल का जिक्र करते हुए यह कहा कि अगर कोई बल्लेबाज सेट है तो उसे आखिरी ओवर तक खेलना चाहिए।
मांजरेकर ने अपने बयान में कहा –“चैंपियन टीमें वो होती हैं जो जीत के बावजूद भी अपने कमियों की तलाश करती हैं और उन्हें दूर करती हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में गुजरात के लिए सबसे बड़ी सीख ये थी कि अच्छी पिच पर सिर्फ पांच गेंदबाजों के साथ मत खेलो। इस गेम से ये सीख लेने की जरूरत है कि अगर कोई बल्लेबाज सेट है तो फिर उसे मैच को 18वें या 19वें ओवर तक खत्म कर देना चाहिए। अगर आप आखिर तक ले जा रहे हैं तो फिर धोनी जैसा टेंपरामेंट दिखाइए और आखिर तक आउट मत होइए। शुभमन गिल से पूछा जाना चाहिए कि ये मैच कैसे 20वें ओवर तक गया।”
गिल की अगर बात करें तो वह अब तक इस सीजन के 4 मैचों में दो अर्धशतक के साथ कुल 183 रन बनाये हैं।